Sat. Apr 27th, 2024

वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशन में मंगलवार को ग्रामीण सफाई कर्मियो को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। एक अप्रैल से शुरू होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ, चोलापुर, चिरईगांव और काशी विद्यापीठ में स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया निरीक्षकों द्वारा एंटीलार्वा छिड़काव, फागिंग की तकनीकि का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत मलेरिया, डेंगू आदि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए माइक्रोप्लान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में साप्ताहिक स्तर पर एंटीलार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी शरत चंद्र पांडेय द्वारा ब्लाक हरहुआ में प्रशिक्षण देते हुए जल भराव निस्तारण व श्रोत विनष्टीकरण के साथ ही सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की डेगू नियंत्रण में प्राथमिक भूमिका पर प्रकाश डाला गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त ब्लाक के 1323 सफाई कर्मियो का प्रशिक्षण पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *