Sun. May 19th, 2024

वाराणसी : बॉलीवुड फिल्म “द लॉस्ट गर्ल” 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हिंदी फीचर फिल्म “द लॉस्ट गर्ल” के संगीतकार विवेक अस्थाना ने वाराणसी आकर बाबा विश्वनाथ से फिल्म की सफलता के लिए पूजा अर्चना की।


गौरतलब है कि फिल्म “द लॉस्ट गर्ल” में टेलीविजन शो श्रीमद रामायण में सीता का किरदार निभा रही एक्ट्रेस प्राची बंसल ने प्रमुख भूमिका निभाई है। लेखक, निर्देशक और निर्माता आदित्य रानोलिया की सच्ची घटनाओं पर बेस्ड इस फिल्म “द लॉस्ट गर्ल” का ट्रेलर और गाने जब से रिलीज किए गए हैं दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोग फ़िल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।


एडमेक इंडिया मीडिया, ए. आर. फिल्म्स और ए. आर. स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म द लॉस्ट गर्ल के गाने और ट्रेलर बहुत पसन्द किये जा रहे हैं। पैनोरमा स्टूडियो इंटरनेशनल द्वारा फिल्म को देशभर के सिनेमाघरों में 5 अप्रैल 2024 को रिलीज किया जा रहा है।
इस फिल्म के सह निर्देशक प्रभात ठाकुर बी एच यू वाराणसी के पूर्व छात्र हैं।
फ़िल्म की मुख्य पात्र सुहानी का किरदार प्राची बंसल ने अदा किया है जो 1984 के भीषण सिख दंगों में अपने माँ बाप से बिछड़ जाती है । 15 साल के कठिन संघर्ष के बाद वह अपने मां बाप का पता लगाती है। वह पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा बनती है। द लॉस्ट गर्ल समाज में महिला सशक्तिकरण के जज़्बात को बढ़ाने का सन्देश देती है।


फिल्म में सुहानी के बचपन का रोल अरोनिका रानोलिया ने निभाया है साथ ही भूपेश सिंह, पूनम जांगड़ा, रमन नासा, नवीन निशाद इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।


फिल्म का बेहतरीन संगीत विवेक अस्थाना ने दिया है, छायांकन फारूक खान का है, सैकंड यूनिट डायरेक्टर प्रभात ठाकुर, गीतकार अपूर्वा आशीष हैं, आवाज नेहा राजपाल और वीना जोशी ने दी है और कॉस्ट्यूम सिमी रानोलिया ने डिजाइन की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *