Sat. Apr 27th, 2024

वाराणसी। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट पर मंगलवार को स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार समेत अन्य विभागों संग मिशन मार्च के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अंतर्विभागीय समन्वयन बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ० संदीप चौधरी के निर्देशन में दी चैलेंज इनीशिएटिव पॉप्युलेशन सर्विस इंडिया (पीएसआई) इंडिया के सहयोग से आयोजित की गई।

अधीक्षक डॉ० फाल्गुनी गुप्ता की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों की आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएँ व सहायिकाएं और प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के बीच चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बेहतर समन्वयन स्थापित कर सुदृढ़ीकरण के लिए विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (यूएचएसएनडी) पर आने वाले गर्भवती महिलाओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लगातार फॉलो अप होना चाहिए। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाए जाने वाले गोदभराई व अन्नप्राशन दिवस पर गर्भवती और धात्री महिलाओं को परामर्श दें और उनका फॉलो अप भी लें। शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक विद्यालयों और स्कूलों में आयोजित होने वाले किशोरी दिवस व आउटरीच कैंप पर एनीमिया (खून की कमी) की रोकथाम, मानसिक स्वास्थ्य आदि पर परामर्श व जानकारी देनी चाहिए। स्वास्थ्य समेत शिक्षा व आईसीडीएस विभाग की बैठकों में लाभार्थियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए जाने को लेकर सभी मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए और साथ ही इसका कार्यान्वयन भी किया जाना चाहिए।

समस्त शहरी आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लाभार्थियों को मातृ-शिशु स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, परिवार कल्याण कार्यक्रम आदि सेवाओं की बेहतर जानकारी होनी चाहिए, जिससे वह इन सेवाओं का कभी भी बेझिझक लाभ उठा सकें। आईसीडीएस व शिक्षा विभाग के अधिकारियों और संबन्धित कर्मियों से अपेक्षा की गई कि आगामी बैठकों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी शामिल करें, जिससे स्वास्थ्य कार्यक्रमों और सेवाओं में हम उनका सहयोग कर सकें।

इस मौके पर डॉ० गुंजा, समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक त्रिलोकी नाथ, आईसीडीएस विभाग की सुपरवाइज़र, पीएसआई इंडिया से कृति पाठक व अखिलेश समेत, यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *