Sat. Apr 27th, 2024

वाराणसी। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें विगत दिनों राज्य स्तर से इंटरमीडिएट रिफरेंस लैब (आईआरएल) की टीम के द्वारा वाराणसी भ्रमण एवं उनके फीडबैक के बारे में चर्चा की गई।

फीडबैक के संबंध में सीडीओ ने निर्देशित किया कि जनपद स्तर एवं राज्य स्तर से पत्राचार करते हुए आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही की जाए। वाराणसी में उपचारित टीबी मरीजों को निक्षय मित्रों के द्वारा पोषण पोटली वितरण एवं सभी उपचारित मरीजों को ससमय निक्षय पोषण योजना की धनराशि शत-प्रतिशत उनके अकाउंट मे ट्रांसफर किए जाने का निर्देश भी दिया गया।

जनपद में निक्षय मित्रों को पोषण पोटली वितरण के संबंध में अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निक्षय मित्र बने संबंधित विभागों को पत्राचार कर एवं दूरभाष के माध्यम से उनके द्वारा गोद लिए गए मरीजों को पोषण पोटली दिलाया जाना सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया।

एनटीईपी के एसटीएस के द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग एवं साप्ताहिक समीक्षा का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी, डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट तथा एनटीईपी के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *