Sat. Apr 27th, 2024

वाराणसी। दुर्गाकुंड स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के ट्रेनिंग सेंटर में मंगलवार को *मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी* की अध्यक्षता में ई-कवच एप्लीकेशन पर सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपीटीएसयू) के सहयोग से आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में नियमित टीकाकरण, प्रसव पूर्व व पश्चात देखभाल, परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रजिस्टर पर विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए ई कवच एप्लीकेशन बेहतर भूमिका निभा रहा है। वर्तमान में राज्य स्तर से ई-कवच पोर्टल के डाटा के आधार पर कार्यक्रम की उपलब्धि की समीक्षा नियमित रूप से की जा रही है। ई-कवच पोर्टल पर स्वास्थ्य सूचनाओं को अपडेट कराना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि ई-कवच से एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की प्रगति को देखा जा सकता है। इस एप्लीकेशन के जरिए महिलाओं और बच्चों की सेहत की सटीक जानकारी भी मिल सकेगी। बच्चों व महिलाओं को कौन सा टीका लगा है और कौन सा बाकी है, इसकी जानकारी भी मिल सकेगी। इससे समुदाय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने में मदद मिलेगी। परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण में भी परिवार के मुखिया समेत सभी सदस्यों की स्वास्थ्य जानकारी सटीक रूप से अंकित करें। सीएमओ ने प्रतिनिधियों को बताया गया कि फील्ड विजिट के दौरान एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को इस एप्लीकेशन में सहयोग प्रदान करें, जिससे ई-कवच एप्लीकेशन पर समय पर संपूर्ण जानकारी दर्ज हो सकें।

नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ० एके मौर्य ने कहा कि सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा किए गए सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के फीडबैक से ज्ञात हुआ है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ई-कवच पोर्टल पर लाभार्थियों को सर्च करने एवं सूचनाओं को अंकित करने में कठिनाईयां आती हैं। इस संबंध में सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के द्वारा नियमित रूप से स्वास्थ्य कार्यक्रमों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को ई-कवच पोर्टल पर आ रही कठिनाईयों को दूर कराने में प्रदान किया जाने वाला सहयोग महत्वपूर्ण है।

इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ० एके पाण्डेय, एनएचएम के मंडलीय एम एंड ई वीरेंद्र यादव यूपीटीएसयू के राज्य व जिला स्तरीय प्रतिनिधि, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ, यूनिसेफ के डीएमसी ने करीब 40 प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर डीएचईआईओ हरिवंश यादव, डिप्टी डीएचईआईओ कल्पना सिंह, यूपीटीएसयू, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, यूएनडीपी, सी-थ्री समेत अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *