Sat. Apr 27th, 2024

वाराणसी। चोलापुर के ग्राम मुरली में मंगलवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान फाइलेरिया उन्मूलन के अंतर्गत 10 फरवरी से संचालित किए जाने वाले ट्रिपल ड्रग थेरेपी आईडीए अभियान को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अगजरा विधायक त्रिभुवन राम ने अभियान के दौरान फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने के लिए क्षेत्रवासियों से अपील की। साथ ही अभियान से जुड़े समस्त विभागों से कहा कि अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया जाए। लक्षित आबादी को फाइलेरिया से बचाव की दवा जरूर खिलाई जाए। फाइलेरिया गंभीर व लाइलाज बीमारी है, बचाव के लिए दवा खाना बेहद जरूरी है।

इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी शिव नारायण सिंह, सहायक खंड विकास अधिकारी विमल प्रकाश, पंचायत विकास अधिकारी गोपाल यादव, ग्राम प्रधान हरिओम ने भी क्षेत्रवासियों को जागरूक किया। ग्राम प्रधान ने कहा “फाइलेरिया से बचाव से लिए 10 फरवरी से अभियान शुरू किया जाएगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य टीम घर-घर जाएंगी और लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अपने सामने कराएगी। किसी भी लाभार्थी को यह दवा वितरित नहीं की जाएगी। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें, जिससे फाइलेरिया मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके”।

इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) गौरव प्रजापति, कोटेदार सहादुर विश्वकर्मा, एएनएम आशा पाल, आशा दुर्गावती पटेल, आंगनबाड़ी तबस्सुम आरा ने लोगों से अभियान में सहयोग करने की अपील की। इसके अलावा चोलापुर के ही ग्राम कटारी में भी आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लोगों को फाइलेरिया व आईडीए अभियान के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था ने सहयोग किया।

इससे पूर्व मंगलवार को ही चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर आगामी फाइलेरिया आईडीए अभियान को लेकर ब्लॉक टास्क फोर्स की समन्वय बैठक आयोजित की गई। इसमें स्वास्थ्य अधिकारियों ने पंचायत, ग्राम विकास, शिक्षा, आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों के साथ अभियान के सफल संचालन को लेकर विस्तार से चर्चा की। सीएचसी के अधीक्षक डॉ आरबी यादव ने बताया कि चोलापुर की सभी 89 ग्राम सभाओं में आईडीए अभियान अभियान 10 फरवरी से शुरू होगा। इसके लिए 245 टीम और 41 सुपरवाइज़र तैनात किए गए हैं।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी (एचईओ) शिखा श्रीवास्तव ने बैठक में कहा कि सभी ग्राम प्रधानों, एएनएम, सीएचओ, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित कर उनसे सम्पूर्ण सहयोग लिया जाएगा। सामुदायिक बैठकों का आयोजन किया जाएगा। स्कूली बच्चों को जागरूक किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा अभियान के दौरान स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलाएगी। यह दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को नहीं खिलाई जाएगी। बैठक में खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत, सीडीपीओ अंजु चौरसिया, एआरओ राजेश कुमार श्रीवास्तव, एचएस राज कुमार, मलेरिया निरीक्षक अजय कुमार सिंह, बीएमसी मानसी कुमारी व सीफार प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *