Sat. Apr 27th, 2024

वाराणसी। “आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग की सबसे मजबूत कड़ी है। वह उन घरों या बस्तियों में जाती हैं, जहां किसी की भी पहुंच मुश्किल होती है। आशा कार्यकर्ताओं का उद्देश्य सिर्फ समुदाय को स्वस्थ और सेहतमंद रखना है। इसमें वह अहम भूमिका निभा रही हैं। साथ ही लोगों को बेहतर चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य सुविधाऐं प्रदान कराने में चिकित्सकों समेत स्टाफ नर्स, एएनएम व अन्य स्टाफ एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी आगे भी इसी लगन, ईमानदारी व जोश के साथ कार्य करें”।

उक्त बातें मुख्य चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ० संदीप चौधरी ने कहीं। वह शनिवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (यूसीएचसी) चौकाघाट पर आयोजित कायाकल्प पुरस्कार सम्मान समारोह (वर्ष 2022-23) में कह रहे थे। इस दौरान शहरी सीएचसी की अधीक्षक डॉ फाल्गुनी गुप्ता समेत कुल 42 चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को मोमेंटों व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीएमओ ने अधीक्षक सहित समस्त चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देकर प्रोत्साहित किया।

जल्द शुरू होगा नवीनीकरण का कार्य : सीएमओ ने कहा कि शहरी सीएचसी चौकाघाट के साथ ही सभी शहरी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। मरीजों व तीमारदारों को बेहतर चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य सुविधाऐं प्रदान की जा सकें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि शहरी सीएचसी चौकाघाट पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल के आदेशानुसार सिड्को द्वारा किए गए सर्वे के बाद यहाँ नवीनीकरण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया तेजी पर है। सीएमओ ने कहा कि शहरी सीएचसी चौकाघाट पर आपातकालीन, सिजेरियन व सामान्य प्रसव, टीबी नोटिफिकेशन, पुरुष नसबंदी सहित अन्य सुविधाओं में सबसे अधिक सुधार आया है। इसका ही परिणाम है कि वर्ष 2022-23 में प्रदेश सरकार की ओर से शहरी सीएचसी चौकाघाट को पहली बार कायाकल्प अवार्ड प्रदान किया गया था।

जल्द ही मिलेगी अल्ट्रा साउंड समेत अन्य सुविधाएं : अधीक्षक डॉ० फाल्गुनी गुप्ता ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के नेतृत्व में शहरी सीएचसी चौकाघाट पर जल्द ही अल्ट्रा साउंड मशीन (4-डी कलर), डिजिटल एक्स-रे, नेत्र व लेप्रो संबंधी समस्त सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम संदर्भन इकाइयों (एफ़आरयू) के रूप में सीएचसी चौकाघाट में इस वित्तीय वर्ष में जनवरी 2024 तक सबसे अधिक 176 सिजेरियन प्रसव हुए जबकि पिछले वित्तीय वर्ष इसकी संख्या 96 थी।

वहीं इस वित्तीय वर्ष में जनवरी 2024 तक 545 सामान्य प्रसव हुए जबकि पिछले वित्तीय वर्ष इसकी संख्या 629 थी। पिछले वित्तीय वर्ष यहाँ 22 पुरुष नसबंदी हुईं थी जबकि इस वित्तीय वर्ष में जनवरी 2024 तक 168 पुरुष नसबंदी हो चुकी हैं। साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में सबसे अधिक 142 प्रतिशत टीबी नोटिफिकेशन हो चुका है।

इन्हें मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार : कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार शहरी पीएचसी पांडेयपुर की एमओआईसी डॉ आकांछा राय व आशा रीता सिंह को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार शहरी पीएचसी जैतपुरा की एमओआईसी डॉ० शाम्भवी व आशा अंजली साहू एवं तृतीय पुरस्कार शहरी पीएचसी चौकाघाट की एमओआईसी डॉ० उपासना गुप्ता व आशा गीता तिवारी को दिया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन मंडलीय शहरी समन्वयक मयंक राय ने किया। इस मौके पर नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक आशीष सिंह, डॉ० शैला त्रिपाठी, डॉ० चन्द्र भूषण आर्या, डॉ० राजीव रंजन सिंह, डॉ० एसके सिंह सहित समस्त स्टाफ व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *