Sat. Apr 27th, 2024

वाराणसी। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें, इसके लिए नियमित आकलन और समीक्षा की आवश्यकता है। इसी क्रम में बुधवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शिवपुर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी के निर्देशन में परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में ‘दी चैलेंज इनिशिएटिव’ पॉप्युलेशन सर्विसेज़ इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया के सहयोग से किया गया।

बैठक में सीएचसी के अधीक्षक डॉ० मनोज कुमार दुबे ने सभी शहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पाण्डेयपुर, टाउन हाल, अर्दली बाजार, शिवपुर, सिकरौल, चौकाघाट, सदर बाजार, लमही व लेढ़ुपुर के चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि अस्थायी साधन खासकर तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन ‘अंतरा’, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली ‘छाया’ और इंट्रायूटेराइन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस (आईयूसीडी) की सेवाओं को और अधिक बढ़ाना जरूरी है। स्थायी साधन में महिला और पुरुष नसबंदी के लिए भी लक्षित दंपति को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। समस्त पीएचसी पर गर्भ निरोधक के सभी साधन मौजूद हों। प्रत्येक वर्ग के लाभार्थियों के लिए ‘बास्केट ऑफ च्वॉइस ’ की सुविधा उपलब्ध हो। केंद्र पर कंडोम बॉक्स में पर्याप्त मात्रा में कंडोम उपलब्ध हों। परिवार नियोजन सेवाओं के कॉर्नर में लाभार्थियों को उचित परामर्श मिले।

बैठक में शहरी पीएचसी के अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों की स्थिति पर चर्चा की गई। बताया गया कि अपेक्षित लक्ष्य (ईएलए) के सापेक्ष महिला नसबंदी में पाण्डेयपुर, टाउन हाल और चौकाघाट की स्थिति बेहतर है लेकिन सदर बाजार, सिकरौल व अर्दली बाजार की उपलब्धि बेहद कम है। आईयूएसडी में पाण्डेयपुर, चौकाघाट व शिवपुर की स्थिति बेहतर है, लेकिन सदर बाजार, टाउन हाल व सिकरौल की उपलब्धि कम है। तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा के मामले में शिवपुर व पाण्डेयपुर की उपलब्धि बेहतर है जबकि अर्दली बाजार और टाउन हाल की उपलब्धि कम है। कंडोम के मामले में पाण्डेयपुर व चौकाघाट की उपलब्धि कम है, लेकिन शिवपुर व सिकरौल की उपलब्धि कम है। ओरल गर्भ निरोधक पिल (ओसीपी) में चौकाघाट व पाण्डेयपुर की उपलब्धि कम है लेकिन सदर बाजार व सिकरौल की स्थिति कमजोर है। साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया के मामले में पाण्डेयपुर व टाउनहाल की उपलब्धि बेहतर है, लेकिन सिकरौल व सदर बाजार की स्थिति कमजोर है। अधीक्षक डॉ मनोज ने सभी चिकित्सा अधिकारियों से अगले माह तक शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए निर्देशित किया।

पीएसआई इंडिया की सिटी प्रोजेक्ट मैनेजर कृति पाठक व सहायक अखिलेश ने सभी चिकित्सा अधिकारियों से अनुरोध किया कि पीएचसी पर समस्त अस्थायी साधन पर्याप्त मात्रा में मौजूद हों। इसकी नियमित मांग भी की जानी चाहिए। सभी पीएचसी पर परिवार नियोजन की उपलब्ध सेवाओं का डिस्प्ले हो। कंडोम बॉक्स में नियमित कंडोम रखे जाएं। परिवार नियोजन की सेवाओं के लिए निर्धारित प्रारूप को समय से भरा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *