Mon. May 13th, 2024

वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल वाराणसी के निर्देशन में शुक्रवार को मूक बधिर बच्चों के लिए स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय दुर्गाकुण्ड में किया गया। लमूक बधिर मुक्त काशी के तहत आयोजित कैम्प में मेडिकल टीम द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से मूक बधिर बच्चों की जांच की गयी। कॉकलियर इम्प्लांट के लिए उपयुक्त पाए गये बच्चों का विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत निःशुल्क कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन कराया जायेगा।

सीएमओ डॉ० संदीप चौधरी ने बताया कि निःशुल्क जाँच कैम्प के उपरान्त इन सभी बच्चों के लिए आवश्यक जाँच बेरा,सीटी स्कैन व अन्य आवश्यक जाँच की भी व्यवस्था कराई जायेगी। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने कहा कि इन बच्चों की सूची प्राप्त कर इनको हियरिंग ऐड सहित अन्य आवश्यक उपकरण प्रदान किया जायेगा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ० संजय राय ने बताया कि आईसीडीएस, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, आरबीएसके टीम के सहयोग से आयोजित निःशुल्क कैम्प में कुल 35 बच्चों की जाँच डॉ० मेहरोत्रा इएनटी फाउंडेशन द्वारा अत्याधुनिक मशीन से किया गया, जिसमें 5 वर्ष से कम उम्र के 8 बच्चे व 5 वर्ष से अधिक 23 मूक वधिर बच्चे ऑपरेशन हेतु चिन्हाकिंत हुए। एक बच्चे के कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन के लिए लगभग 6 लाख रूपये का खर्च आता है। इन सभी बच्चों की सूची तैयार कर इनके निःशुल्क ऑपरेशन के लिए आवश्यक धन की व्यवस्था विभिन्न योजनाओं से की जाएगी। शेष 4 बच्चों को हियरिंग ऐड उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे उनकी सुनने की क्षमता सामान्य हो जाएगी।

आज के कैम्प में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह , बीएसए अरविन्द पाठक, एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ० संजय राय, ऑडियोलॉजिस्ट यतीन्द्र बहादुर, नरेन्द्र राय आदि का सक्रिय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *