Tue. May 14th, 2024

वाराणसी। भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने जोश और उत्साहपूर्वक झण्डा रोहण किया। उन्होंने समस्त चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी और अपने कर्तव्यों के प्रति बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर उनका हौसला अफजाई भी किया।

इस दौरान सीएमओ ने भारतीय संविधान के इतिहास और उसके अधिकारों के बारे में विस्तार से वर्णन किया। इसके साथ ही एसीएमओ डॉ एसएस कनौजिया, डिप्टी सीएमओ डॉ एचसी मौर्य, एसीएमओ डॉ एके मौर्य ने भी देश के विभिन्न महान राजनेताओं और उनके आदर्शों का अनुस्मरण किया।

इस मौके पर सीएमओ डॉ० संदीप चौधरी ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा (21 नवंबर से 4 दिसंबर तक) व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा (11 से 31 जुलाई तक) के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

इसमें सर्वाधिक पुरुष नसबंदी की सेवा प्रदान कराने के लिए डॉ० एसके सिंह व डॉ० संतोष सिंह को, सर्वाधिक महिला नसबंदी की सेवा प्रदान कराने के लिए डॉ० संतोष सिंह, डॉ० सारिका राय, डॉ० योगेंद्र कुमार व डॉ० अनामिका सिंह को, पीपीआईयूसीडी सेवा में डॉ० योगेंद्र कुमार, स्टाफ नर्स कुसुमलता, गीता देवी, डॉ० प्रियंका, स्टाफ नर्स रंजना, सोनी सिंह, निधि सिंह एवं अंजना सिंह को, तिमाही गर्भनिधक इंजेक्शन अंतरा सेवा के लिए सिस्टर मीना देवी व स्टाफ नर्स रोज़ मेरी बोथा एवं पूर्णिमा को, महिला नसबंदी प्रोत्साहन के लिए आशा कार्यकर्ता भानुमती, सुनीता देवी, किशमती, सबिता देवी, नीतू पाण्डेय, तारा देवी, सुयोगिता त्रिपाठी, मालती देवी, संगीता गुप्ता, अंजली साहू, विभा दीक्षित एवं मीनू देवी को, पुरुष नसबंदी प्रोत्साहन के लिए रीता सिंह, रितु सिंह एवं सुशीला को सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार सिंह, अधीक्षक डॉ आरबी यादव, एमओआईसी डॉ० निधि पाण्डेय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिखा श्रीवास्तव, डॉ० मानसी गुप्ता, मनोज कुमार, बीपीएम बृजमोहन, बीसीपीएम अशोक कुमार, फार्मासिस्ट हरिशंकर एवं यूपी टीएसयू के डीएफपीएस व पीएसआई इंडिया संस्था के प्रतिनिधि को सम्मानित को भी सम्मानित किया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *